'कोटा वाला कोचिंग' देगा मात्र 5 रू फीस में प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग

'कोटा वाला कोचिंग' देगा मात्र 5 रू फीस में प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग

कोटा में सबको सस्ती व अच्छी कोचिंग देने की शुरूआत, कक्षा-8वीं से 12वीं पास तक के विद्यार्थियों को अनुभवी फैकल्टी देंगे इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की क्लासरूम कोचिंग।

'पापा भरेंगे फीस शान से, बच्चे पढेंगे स्वाभिमान से' इस उद्देश्य के साथ शिक्षा नगरी में हर वर्ग के विद्यार्थियों को 'कोटा वाला कोचिंग' संस्थान द्वारा मात्र 5 रू. फीस में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिये क्लासरूम कोचिंग दी जायेगी। इस वर्ष देश में 40 शहरों सहित राजस्थान के तीन शहरों कोटा, जयपुर व सीकर में इसके अध्ययन केंद्र खोले जा रहे हैं।

'कोटा वाला कोचिंग' (KoCo) के निदेशक राजेश गांधी ने पत्रकारों को बताया कि वे गरीब बेटियों को अफसर बनाने के लिये गुजरात व महाराष्ट्र में 2013 से 'अफसर बिटिया' अभियान चला रहे हैं। आज देश के सभी राज्यों से प्रत्येक वर्ग के बच्चे कोटा आकर क्वालिटी कोचिंग लेना चाहते हैं लेकिन यहां के कोचिंग संस्थानों में महंगी फीस, हॉस्टल व मैस खर्च का सालाना बजट 3 से 8 लाख रू तक पहुंच जाता है, जो गरीब अभिभावकों के लिये चिंता का विषय है। वे जमीन, जेवर गिरवी रखकर या कर्ज लेकर बच्चों को कोटा में कोचिंग के लिये भेज रहे हैं। सभी बड़े कोचिंग संस्थानों इस वर्ष फीस में वृद्धि कर चुके हैं।

इस वर्ष कोटा में दो अध्ययन केंद्र-

कोको (KoCo) के वाइस प्रेसीडेंट एकेडेमिक अमित जैन ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत सभी वर्गों के बच्चों को नाममात्र शुल्क पर स्तरीय क्लासरूम कोचिंग देने के उद्देश्य से 'कोटा वाला कोचिंग' की शुरूआत की गई है।

शहर के राजीव गांधी नगर एवं रोड नंबर-2 इंडस्ट्रियल एरिया, विज्ञाननगर में दो अध्ययन केंद्रों पर पहले वर्ष 4 हजार बच्चों को ऐसे 16 अनुभवी फैकल्टी पढायेंगे जिन्हें 10 वर्ष से पढाने का अनुभव है। फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स या बायोलॉजी प्रत्येक विषय की कक्षायें 90 मिनट की होंगी, जिससे रोज सिर्फ 15 रू शुल्क में बच्चे साढे चार घंटे क्लासरूम कोचिंग ले सकेंगे। उन्हें डीपीपी, टेस्ट सीरिज, मॉड्यूल्स, डाउट काउंटर्स जैसी सुविधायें दी जायेंगी।

वाइस प्रेसीडेंट प्रशासन रामकुमार शर्मा ने कहा कि गांव के विद्यार्थियों में काबिलियत है, वे कोटा वाला कोचिंग पर नाममात्र शुल्क में स्वाभिमान के साथ पढेंगे, जिससे उन्हें अपनी पढाई के लिये माता-पिता पर कर्ज के बोझ से मुक्ति मिलेगी और वे तनाव रहित होकर पढाई कर सकेंगे। 'कोटा वाला कोचिंग' पर नये सत्र के लिये प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

काउंसलिंग सत्र में 2 जीबी इंटरनेट कार्ड मुफ्त -

'कोटा वाला कोचिंग' के निदेशक राजेश गांधी ने बताया कि काउंसलिंग सेशन में भाग लेने वाले कक्षा 8वीं से 12वीं पास विद्यार्थियों को इंटरनेट सुविधा के लिये 2 जीबी क्षमता का कार्ड निःशुल्क दिया जायेगा। जिससे वे जेईई- तथा नीट की अधिकृत वेबसाइट से परीक्षा संबंधी सारी जानकारियां निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। वे सीए एवं यूपीएससी के लिये भी 5रू में सस्ती व बेहतर कोचिंग का कंसेप्ट लागू करेंगे।


For any queries you may contact me at studenthelplinekota01@gmail.com

If you Like this article then please share it with your friends & do subscribe with our blog to receive the Important articles you like.

Team Student Helpline Kota

No comments:

Post a Comment